नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार छठवें सप्ताह भी चिलचिलाती धूप में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान निवासियों ने बिल्डर पर नाजायज लूट व मूलभूत सुविधाओं को पूरा न करने एवं करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. सोसायटी के निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में करीब 1300 परिवार रहते हैं जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के साथ सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर हैं. किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में सभी लोग असहाय नजर आते हैं. लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है.
ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर की लूट के खिलाफ सोसायटी के निवासियों ने चिलचिलाती धूप में किया प्रदर्शन
Published : Jun 9, 2024, 5:30 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार छठवें सप्ताह भी चिलचिलाती धूप में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान निवासियों ने बिल्डर पर नाजायज लूट व मूलभूत सुविधाओं को पूरा न करने एवं करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. सोसायटी के निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में करीब 1300 परिवार रहते हैं जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के साथ सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर हैं. किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में सभी लोग असहाय नजर आते हैं. लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है.