वाराणसी : 11 दिनों से धरने पर बैठे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉक्टर ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. चिकित्सक शनिवार से मरीजों को सेवाएं देंगे. कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में डाॅक्टर हड़ताल पर थे. रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमारी मांगों को मानने का लिखित आश्वासन दिया है, जिसके बाद हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने, डॉक्टरों के लिए एक रूम बनाए जाने समेत कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
BHU में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, कल से देंगे सेवाएं, आश्वासन के बाद बंद किया प्रदर्शन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 23, 2024, 6:41 PM IST
वाराणसी : 11 दिनों से धरने पर बैठे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉक्टर ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. चिकित्सक शनिवार से मरीजों को सेवाएं देंगे. कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में डाॅक्टर हड़ताल पर थे. रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमारी मांगों को मानने का लिखित आश्वासन दिया है, जिसके बाद हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने, डॉक्टरों के लिए एक रूम बनाए जाने समेत कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.