ETV Bharat / snippets

हाथरस में ओएचई का तार ट्रेन इंजन पेंट्रो में उलझा, दो घंटे देरी से हुई रवाना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 8:58 AM IST

railway news ohe wire gets entangled in petrol of train engine in hathras departure delayed by two hours news in hindi
हाथरस में ट्रेन के इंजन में उलझा ओएचई का तार. (photo credit: etv bharat)

हाथरस: किला स्टेशन के नजदीक ओएचई का तार ट्रेन के पेंट्रो में उलझने से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे देरी से रवाना हुई. इससे पहले वैगन टावर से पहुंचे स्टॉफ ने काफी मशक्कत के बाद ओएचई सही की. इसके चलते ट्रेन दो घंटे देरी से 7.54 बजे रवाना हुई. ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. बताया गया कि वैसे ट्रेन के रवाना होने का निर्धारित समय 5:20 बजे है. ओएचई तार लिपटने की वजह से ट्रेन दो घंटे लेट हो गई.

हाथरस: किला स्टेशन के नजदीक ओएचई का तार ट्रेन के पेंट्रो में उलझने से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे देरी से रवाना हुई. इससे पहले वैगन टावर से पहुंचे स्टॉफ ने काफी मशक्कत के बाद ओएचई सही की. इसके चलते ट्रेन दो घंटे देरी से 7.54 बजे रवाना हुई. ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. बताया गया कि वैसे ट्रेन के रवाना होने का निर्धारित समय 5:20 बजे है. ओएचई तार लिपटने की वजह से ट्रेन दो घंटे लेट हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.