नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष पद के लिए समर्थन नहीं करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. साथ ही पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित होगी और भारतीय क्रिकेट टीम इसमें भाग लेने के लिए पाकिस्तान आएगी.
जय शाह से पाकिस्तान को चिंता नहीं
आईसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आश्वासन दिया है कि शाह को इस पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर कोई चिंता नहीं है. जियो न्यूज के हवाले से नकवी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम जय शाह के संपर्क में हैं, उनके आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है. एसीसी की बैठक 8 और 9 सितंबर को है'.
Mohsin Naqvi said " no issues about jay shah becoming icc chairman. i've had several meetings with jay shah. the next asian cricket council meeting is on 8th and 9th september. plans on acc's new president will be finalised there. pcb coo salman naseer will attend meeting" 🇵🇰🇮🇳🔥 pic.twitter.com/jC9Txtp3jh
— Faizan Naseer Faizi 🇵🇰 (@Faizan_Naser_K9) September 8, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा अपडेट
जय शाह 1 दिसंबर, 2024 को आईसीसी चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका संभालने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान का ध्यान अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर है. नकवी ने पुष्टि की है कि पीसीबी बीसीसीआई के संपर्क में है. उन्होंने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के बोर्ड के संपर्क में हैं. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी'.
PCB chairman Mohsin Naqvi said " all eight teams [including india] will come to pakistan for 2025 champions trophy" 🇵🇰🇮🇳🔥 pic.twitter.com/y5P6TFzvDA
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 7, 2024
बीसीसीआई ने नहीं दिया आधिकारिक अपडेट
बता दें कि, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि, भारतीय टीम तभी पाकिस्तान जाएगी जब भारत सरकार उसे वहां जाकर खेलने की अनुमति देगी. वहीं, हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, 'पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा. तब तक टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान में नहीं खेलेगी'. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं ?
Champions Trophy 2025 to be held in Pakistan, that's it: Chairman PCB Mohsin Naqvi pic.twitter.com/takQmeRqvf
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) September 7, 2024