लखनऊः कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की भोजपुरी भाषा में लिखी गई अपील को प्रकाशित कराने की अनुमति नहीं दी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोजपुरी भाषा व संस्कृति के विरोधी हैं. जबकि वाराणसी भोजपुरी संस्कृति की राजधानी है. वाराणसी में चुनाव गुजराती बनाम स्थानीय है. सीपी राय ने कहा कि बनारस से कोलकाता तक जहाज चलाने का वादा किया था. लेकिन वादे हवा हवाई है, कोई कार्य नहीं किया. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव में हार होने जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुरी भाषा और संस्कृति के विरोधीः कांग्रेस
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 31, 2024, 6:10 PM IST
लखनऊः कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की भोजपुरी भाषा में लिखी गई अपील को प्रकाशित कराने की अनुमति नहीं दी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोजपुरी भाषा व संस्कृति के विरोधी हैं. जबकि वाराणसी भोजपुरी संस्कृति की राजधानी है. वाराणसी में चुनाव गुजराती बनाम स्थानीय है. सीपी राय ने कहा कि बनारस से कोलकाता तक जहाज चलाने का वादा किया था. लेकिन वादे हवा हवाई है, कोई कार्य नहीं किया. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव में हार होने जा रही है.