फिरोजाबाद: मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुरा निवासी रजनीश की पत्नी अंजली को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे शिकोहाबाद के एटा चौराहा स्थित एक निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया. जहां, उसका ऑपरेशन किया गया. यहां अंजली ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. अंजली के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अंजली की तबियत और ज्यादा बिगड़ती चली गई, लिहाजा अस्पताल स्टाफ ने उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजन अंजली के शव को लेकर शिकोहाबाद पहुंचे और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
फिरोजाबाद में निजी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 17, 2024, 8:43 PM IST
|Updated : Aug 17, 2024, 9:03 PM IST
फिरोजाबाद: मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुरा निवासी रजनीश की पत्नी अंजली को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे शिकोहाबाद के एटा चौराहा स्थित एक निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया. जहां, उसका ऑपरेशन किया गया. यहां अंजली ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. अंजली के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अंजली की तबियत और ज्यादा बिगड़ती चली गई, लिहाजा अस्पताल स्टाफ ने उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजन अंजली के शव को लेकर शिकोहाबाद पहुंचे और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.