रायपुर: बीजापुर में मलेरिया से 2 बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में मच्छरों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा ने प्रदेश में मलेरिया के आंकड़े पेश किए जिसमें बताया गया कि बीजेपी सरकार में प्रदेश में मलेरिया के मामले काफी कम थे लेकिन साल 2018 में कांग्रेस सरकार के आने के बाद मलेरिया के मामले बढ़े हैं. भाजपा के दावों को कांग्रेस ने झूठा कहा. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में मलेरिया की संक्रमण दर 2.63 फीसदी थी, जो साल 2018 में कांग्रेस सरकार में 0.99 प्रतिशत रह गई थी.
"मलेरिया में कमी कांग्रेस सरकार में हुई, भाजपा में बढ़े हैं मच्छर काटने के मामले"
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 16, 2024, 7:40 AM IST
रायपुर: बीजापुर में मलेरिया से 2 बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में मच्छरों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा ने प्रदेश में मलेरिया के आंकड़े पेश किए जिसमें बताया गया कि बीजेपी सरकार में प्रदेश में मलेरिया के मामले काफी कम थे लेकिन साल 2018 में कांग्रेस सरकार के आने के बाद मलेरिया के मामले बढ़े हैं. भाजपा के दावों को कांग्रेस ने झूठा कहा. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में मलेरिया की संक्रमण दर 2.63 फीसदी थी, जो साल 2018 में कांग्रेस सरकार में 0.99 प्रतिशत रह गई थी.