संभल: जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बनाए गए 80 मकानों को हाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस एवं पीएसी बल के साथ अफसरों ने मौके पर पहुंचकर कई मकानों को सील कर दिया. दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय के पास मोहल्ला मदीना मस्जिद नई बस्ती का है, जहां, हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस मामले में डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यहां अवैध रूप से बने हुए हैं. कुल 80 मकान को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है.
संभल में अवैध मकानों पर बड़ा एक्शन, 80 घरों को कराया जा रहा है खाली
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 5:49 PM IST
संभल: जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बनाए गए 80 मकानों को हाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस एवं पीएसी बल के साथ अफसरों ने मौके पर पहुंचकर कई मकानों को सील कर दिया. दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय के पास मोहल्ला मदीना मस्जिद नई बस्ती का है, जहां, हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस मामले में डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यहां अवैध रूप से बने हुए हैं. कुल 80 मकान को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है.