सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दूद्धी शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक पुलिस कांस्टेबल धरने पर बैठ गया. पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र गोंड का आरोप है कि उसके साथ ड्यूटी के दौरान न्यायालय कर्मियों ने मारपीट की थी. पुलिसकर्मी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों बीच सड़क पर बैठा रहा. पुलिस कांस्टेबल को समझा बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन लेकर थाने ले गई. इस मामले में दुद्धी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी है.
पुलिस कांस्टेबल हाईवे पर बैठा, न्यायालय कर्मियों पर लगाया पिटाई का आरोप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 11, 2024, 10:15 PM IST
|Updated : Sep 11, 2024, 10:21 PM IST
सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दूद्धी शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक पुलिस कांस्टेबल धरने पर बैठ गया. पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र गोंड का आरोप है कि उसके साथ ड्यूटी के दौरान न्यायालय कर्मियों ने मारपीट की थी. पुलिसकर्मी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों बीच सड़क पर बैठा रहा. पुलिस कांस्टेबल को समझा बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन लेकर थाने ले गई. इस मामले में दुद्धी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी है.