खूंटी पुलिस ने चावल चोरी के आरोप में पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. खुद को जिंदा रखने के लिए नक्सली अब ग्रामीण इलाकों में चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यहां तक कि वे घरों में रखे चावल की बोरियां भी चुरा ले रहे हैं. इसका खुलासा तपकारा इलाके से तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ. नक्सलियों को तपकारा पुलिस ने पेरवाघाघ जंगल से गिरफ्तार किया. तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
चावल चोरी के आरोप में पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार
Published : Jun 6, 2024, 9:39 AM IST
खूंटी पुलिस ने चावल चोरी के आरोप में पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. खुद को जिंदा रखने के लिए नक्सली अब ग्रामीण इलाकों में चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यहां तक कि वे घरों में रखे चावल की बोरियां भी चुरा ले रहे हैं. इसका खुलासा तपकारा इलाके से तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ. नक्सलियों को तपकारा पुलिस ने पेरवाघाघ जंगल से गिरफ्तार किया. तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.