सिमडेगा: विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा सिमडेगा जैविक उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा व डीएफओ उज्जवल कुमार द्वारा पौधा रोपण किया. उपायुक्त ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस का थीम भूमि संरक्षण और मरुस्थलीकरण से बचाव रखा गया है. यहां महुआ चुनने के लिए जंगलों में आग लगा दी जाती है, जिससे हजारों पौधे नष्ट हो जाते हैं. इससे वैश्विक तापमान में वृद्धि हो रही है. इसे रोकने की आवश्यकता है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Published : Jun 5, 2024, 10:28 PM IST
सिमडेगा: विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा सिमडेगा जैविक उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा व डीएफओ उज्जवल कुमार द्वारा पौधा रोपण किया. उपायुक्त ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस का थीम भूमि संरक्षण और मरुस्थलीकरण से बचाव रखा गया है. यहां महुआ चुनने के लिए जंगलों में आग लगा दी जाती है, जिससे हजारों पौधे नष्ट हो जाते हैं. इससे वैश्विक तापमान में वृद्धि हो रही है. इसे रोकने की आवश्यकता है.