श्रावस्ती: भारत नेपाल सीमा पर स्थित गुप्तकाशी मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान लगभग डेढ़ लाख शिव भक्तों और कांवड़िए ने महादेव का जलाभिषेक किया. बता दें कि इस मंदिर का महंत पूर्णरूपेण बाल ब्रह्मचारी व गिरि संप्रदाय का होता है. भारतीय गिरि, गणेश गिरि, परदेशी गिरि, श्याम गिरि, भवानी गिरि, सोमनाथ गिरि की समाधि यहां मौजूद हैं. वर्तमान के महंत शिवनाथ गिरि बाल बैरागी के रूप में गद्दीसीन हैं. उनके अनुसार मंदिर का कोई महंत शिवलिंग तथा मंदिर परिसर में रात्रि प्रवास नहीं कर सकता है.
डेढ़ लाख शिवभक्तों ने गुप्तकाशी मंदिर में किया महादेव का अभिषेक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 19, 2024, 10:10 PM IST
श्रावस्ती: भारत नेपाल सीमा पर स्थित गुप्तकाशी मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान लगभग डेढ़ लाख शिव भक्तों और कांवड़िए ने महादेव का जलाभिषेक किया. बता दें कि इस मंदिर का महंत पूर्णरूपेण बाल ब्रह्मचारी व गिरि संप्रदाय का होता है. भारतीय गिरि, गणेश गिरि, परदेशी गिरि, श्याम गिरि, भवानी गिरि, सोमनाथ गिरि की समाधि यहां मौजूद हैं. वर्तमान के महंत शिवनाथ गिरि बाल बैरागी के रूप में गद्दीसीन हैं. उनके अनुसार मंदिर का कोई महंत शिवलिंग तथा मंदिर परिसर में रात्रि प्रवास नहीं कर सकता है.