साहिबगंज: बैशाख माह की पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर देखने को मिली. राजमहल के उत्तरवाहिनी गंगा घाट व जिला मुख्यालय के मुक्तेश्वर गंगा घाट, शकुंतला सहाय घाट, चानन व कबूतर खोपी घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. दूर-दूर से लोग परिवार संग गंगा स्नान करने पहुंचे हुए थे. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की. बैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि गंगा स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर वाहिनी गंगा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, की भगवान विष्णु की आराधना
Published : May 24, 2024, 8:47 AM IST
साहिबगंज: बैशाख माह की पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर देखने को मिली. राजमहल के उत्तरवाहिनी गंगा घाट व जिला मुख्यालय के मुक्तेश्वर गंगा घाट, शकुंतला सहाय घाट, चानन व कबूतर खोपी घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. दूर-दूर से लोग परिवार संग गंगा स्नान करने पहुंचे हुए थे. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की. बैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि गंगा स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.