नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी अरुण पिल्लै की स्वास्थ्य के आधार पर दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया. जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की वेकेशन बेंच ने अगली सुनवाई 10 जून को करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने ईडी से उनकी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट मांगा है. पिल्लै ने अपनी पीठ में दर्द का हवाला देते हुए आठ हफ्ते की अंतरिम जमानत मांगी है. याचिका में कहा है कि आयुर्वेदिक क्लीनिक ने 21 दिनों की पंचकर्म चिकित्सा करने की सलाह दी है. इसके बाद आराम की भी जरूरत होगी.
दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी अरुण पिल्लै की अंतरिम जमानत याचिक पर ईडी को नोटिस
Published : Jun 3, 2024, 8:59 PM IST
नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी अरुण पिल्लै की स्वास्थ्य के आधार पर दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया. जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की वेकेशन बेंच ने अगली सुनवाई 10 जून को करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने ईडी से उनकी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट मांगा है. पिल्लै ने अपनी पीठ में दर्द का हवाला देते हुए आठ हफ्ते की अंतरिम जमानत मांगी है. याचिका में कहा है कि आयुर्वेदिक क्लीनिक ने 21 दिनों की पंचकर्म चिकित्सा करने की सलाह दी है. इसके बाद आराम की भी जरूरत होगी.