नई दिल्ली/नोएडा: ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रतिबंधित सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक इंजीनियर से 9 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली. कुल दस बार में खाते से रकम ट्रांसफर की गई. ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित इंजीनियर ने इसकी रविवार को शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की वारदात करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने उन खातों की जांच करनी शुरू कर दी है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.
नोएडा: पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर इंजीनियर से 9.95 लाख रुपए की ठगी
Published : Jun 9, 2024, 7:20 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रतिबंधित सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक इंजीनियर से 9 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली. कुल दस बार में खाते से रकम ट्रांसफर की गई. ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित इंजीनियर ने इसकी रविवार को शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की वारदात करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने उन खातों की जांच करनी शुरू कर दी है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.