सोनीपत में साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 47.38 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उनसे 5.47 लाख रुपये नकद, 4.60 लाख की एफडी, 16 मोबाइल फोन व 44 सिम समेत अन्य सामान जब्त किया है. उनके खिलाफ देश भर में इस तरह की कुल 207 शिकायत मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोनीपत निवासी लोकेश ने 24 जनवरी को इस मामले में शिकायत दी थी.
सोनीपत में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी, मोबाइल और सिम बरामद
Published : Jul 15, 2024, 2:19 PM IST
सोनीपत में साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 47.38 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उनसे 5.47 लाख रुपये नकद, 4.60 लाख की एफडी, 16 मोबाइल फोन व 44 सिम समेत अन्य सामान जब्त किया है. उनके खिलाफ देश भर में इस तरह की कुल 207 शिकायत मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोनीपत निवासी लोकेश ने 24 जनवरी को इस मामले में शिकायत दी थी.