नर्मदापुरम: ग्राम खुटवासा की महिला सरपंच और जनपद सदस्य ने ग्रामीणों के साथ सिवनी मालवा थाने पहुंचकर अवैध शराब की बिक्री में रोक लगाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि अवैध कच्ची शराब गांव में खुलेआम बिक रही है. शराबी आने-जाने वाली महिलाओं पर गंदे कमेंट्स करते हैं, जिससे महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है. वहीं गांव के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले 3 लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. थाना प्रभारी उषा मरावी ने आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
नर्मदापुरम में अवैध शराब पर प्रतिबंध की मांग, महिलाओं ने पुलिस को बताए 'तस्करों' के नाम
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 6, 2024, 8:20 PM IST
नर्मदापुरम: ग्राम खुटवासा की महिला सरपंच और जनपद सदस्य ने ग्रामीणों के साथ सिवनी मालवा थाने पहुंचकर अवैध शराब की बिक्री में रोक लगाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि अवैध कच्ची शराब गांव में खुलेआम बिक रही है. शराबी आने-जाने वाली महिलाओं पर गंदे कमेंट्स करते हैं, जिससे महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है. वहीं गांव के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले 3 लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. थाना प्रभारी उषा मरावी ने आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.