मेरठ: जिले में भीषण गर्मी से राहत और रहमत की बारिश के लिए शाही ईदगाह में रविवार को इस्तेका की दो रकअत नमाज अदा की गई. शाही ईदगाह में बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने पैगम्बर के कर्मों को याद रखते हुए, इस्तिका की दो रकअत नमाज अदा की. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. वहीं, ऑल इंडिया मिल्ली कौंसल मेरठ के अध्यक्ष शफीकुर रहमान कासमी ने अल्लाह के हुजूर में खड़े होकर दो नमाज अदा कीं और अल्लाह से रहमत बरसाने के लिए विशेष दुआ की.
बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के लिए शाही ईदगाह में हुई नमाज, हजारों लोग हुए शामिल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 2, 2024, 10:22 PM IST
मेरठ: जिले में भीषण गर्मी से राहत और रहमत की बारिश के लिए शाही ईदगाह में रविवार को इस्तेका की दो रकअत नमाज अदा की गई. शाही ईदगाह में बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने पैगम्बर के कर्मों को याद रखते हुए, इस्तिका की दो रकअत नमाज अदा की. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. वहीं, ऑल इंडिया मिल्ली कौंसल मेरठ के अध्यक्ष शफीकुर रहमान कासमी ने अल्लाह के हुजूर में खड़े होकर दो नमाज अदा कीं और अल्लाह से रहमत बरसाने के लिए विशेष दुआ की.