वाराणसी: सावन के चौथे सोमवार को गंगा तट पर हर घर तिरंगा अभियान की गूंज रही. नमामि गंगे ने सिंधिया घाट के गंगा तट से महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ हर घर तिरंगा फहराने की अपील लोगों से की. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने इसका संयोजन किया. इस दौरान महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुक, प्रभारी सीमंत केसरी स्वाइं, सुनील श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान 15 अगस्त को काशी के घर-घर में तिरंगा फहराने की अपील की गई.
वेदपाठी बटुकों ने गंगा तट से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 12, 2024, 10:52 AM IST
वाराणसी: सावन के चौथे सोमवार को गंगा तट पर हर घर तिरंगा अभियान की गूंज रही. नमामि गंगे ने सिंधिया घाट के गंगा तट से महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ हर घर तिरंगा फहराने की अपील लोगों से की. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने इसका संयोजन किया. इस दौरान महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुक, प्रभारी सीमंत केसरी स्वाइं, सुनील श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान 15 अगस्त को काशी के घर-घर में तिरंगा फहराने की अपील की गई.