रानीखेत में माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. प्रतियोगिता फन राइड और साइकिल रेस दो वर्गों के आधार पर हुई. मुकुल जलाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. 60 साल से अधिक आयु वर्ग में भारत लाल साह पहले स्थान पर रहे. बाइकिंग में मुकुल पहले, भरत मेहता दूसरे तथा तन्मय अधिकारी तीसरे स्थान पर रहे. सृजा अधिकारी बालिका वर्ग में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित हुईं. 11 वर्ष के आयुष बिष्ट सबसे कम आयु प्रतिभागी के रूप में सम्मानित किए गए.
मुकुल ने जीती रानीखेत माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता, 60 प्लस में भारत साह का रहा जलवा
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 22, 2024, 8:22 AM IST
रानीखेत में माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. प्रतियोगिता फन राइड और साइकिल रेस दो वर्गों के आधार पर हुई. मुकुल जलाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. 60 साल से अधिक आयु वर्ग में भारत लाल साह पहले स्थान पर रहे. बाइकिंग में मुकुल पहले, भरत मेहता दूसरे तथा तन्मय अधिकारी तीसरे स्थान पर रहे. सृजा अधिकारी बालिका वर्ग में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित हुईं. 11 वर्ष के आयुष बिष्ट सबसे कम आयु प्रतिभागी के रूप में सम्मानित किए गए.