मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन बदमाशों ने दूध डेयरी पहुंचकर संचालक संदीप गुप्ता और उसके साथी की पिटाई कर दी. आरोप है कि बदमाश ₹50 हजार नगदी एवं सामान लूटकर भाग निकले.'' पीड़ित ने बताया, ''एक आरोपी उसके यहां दूध देने आता था. मिलावट के चलते उसने दूध लेने से मना कर दिया था.'' कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शिवम्का चौहान का कहना है, ''दूध डेयरी संचालक का लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है. लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई. अगर ऐसा है तो आवेदन लिया है, जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.''
दूध डेयरी पहुंचे डेढ़ दर्जन बदमाश, संचालक को पीटा, नगदी और सामान लूटने का आरोप
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 7:46 PM IST
मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन बदमाशों ने दूध डेयरी पहुंचकर संचालक संदीप गुप्ता और उसके साथी की पिटाई कर दी. आरोप है कि बदमाश ₹50 हजार नगदी एवं सामान लूटकर भाग निकले.'' पीड़ित ने बताया, ''एक आरोपी उसके यहां दूध देने आता था. मिलावट के चलते उसने दूध लेने से मना कर दिया था.'' कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शिवम्का चौहान का कहना है, ''दूध डेयरी संचालक का लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है. लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई. अगर ऐसा है तो आवेदन लिया है, जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.''