करनाल: जिले में तीन एजेंसियों की ओर से धान की खरीद जारी है. ये तीनों एजेंसियां सरकार की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मुल्य 2320 रुपये पर धान खरीद रही है. जिले के डीएफएससी अधिकारी ने बताया कि इस साल 10 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जाएगा. पूरे जिले में 15 जगह पर धान खरीद का केंद्र बनाया गया है, वहीं 250 साइस मिलर भी मौजूद है. अभी तक 6 लाख मैट्रीक टन से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है. किसानों के खाते में धान का पैसा 72 घंटें में डाल दिया जाता है.
करनाल में 6 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की हो चुकी खरीद
Published : Oct 21, 2024, 8:38 PM IST
करनाल: जिले में तीन एजेंसियों की ओर से धान की खरीद जारी है. ये तीनों एजेंसियां सरकार की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मुल्य 2320 रुपये पर धान खरीद रही है. जिले के डीएफएससी अधिकारी ने बताया कि इस साल 10 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जाएगा. पूरे जिले में 15 जगह पर धान खरीद का केंद्र बनाया गया है, वहीं 250 साइस मिलर भी मौजूद है. अभी तक 6 लाख मैट्रीक टन से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है. किसानों के खाते में धान का पैसा 72 घंटें में डाल दिया जाता है.