मिर्जापुर : सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित संगोष्ठी में शिरकत की. इस दौरान लद्दाख के पर्यावरण रक्षक सोनम वांगचुक को डिटेन किए जाने पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया. राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव ने झूठ बोल बोल कर 2024 में कुछ सीटें जीत ली हैं. अब उनके हालत अधजल गगरी छलकत जाए वाली हो गई है. अगले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. हरियाणा चुनाव में मोदी के जनसभा में भीड़ न पहुंचने के सवाल पर कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बीजेपी की बनेगी.
सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 1, 2024, 8:46 PM IST
मिर्जापुर : सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित संगोष्ठी में शिरकत की. इस दौरान लद्दाख के पर्यावरण रक्षक सोनम वांगचुक को डिटेन किए जाने पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया. राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव ने झूठ बोल बोल कर 2024 में कुछ सीटें जीत ली हैं. अब उनके हालत अधजल गगरी छलकत जाए वाली हो गई है. अगले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. हरियाणा चुनाव में मोदी के जनसभा में भीड़ न पहुंचने के सवाल पर कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बीजेपी की बनेगी.