पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन को किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इसे रोकने को लेकर सभी पदाधिकारियों से सुझाव मांगे. साथ ही इस साल खनन से संबंधित दर्ज कुल एफआईआर की कॉपी भी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि सोहेया पहाड़ पर ब्लास्ट करने से पहले सायरन बजाना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी को कानून का पालन करते हुए पत्थर उत्खनन करने का निर्देश दिया.
अवैध खनन स्वीकार्य नहीं, नियमित रूप से करें जांच: एसडीओ
Published : Jul 22, 2024, 7:44 PM IST
पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन को किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इसे रोकने को लेकर सभी पदाधिकारियों से सुझाव मांगे. साथ ही इस साल खनन से संबंधित दर्ज कुल एफआईआर की कॉपी भी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि सोहेया पहाड़ पर ब्लास्ट करने से पहले सायरन बजाना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी को कानून का पालन करते हुए पत्थर उत्खनन करने का निर्देश दिया.