मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई. सीएमएस डॉ संगीता गुप्ता ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में चार पेशेंट थे. ट्रॉमा सेंटर में एक बंदी कक्ष बनाया गया है. वहीं पर हमारी सीटी स्कैन की मशीन स्थापित है. जैसे ही मशीन को ऑन किया गया तो एकदम से ब्लास्ट हो गया. जिससे आग लग गई. गनीमत यह रही मरीज को और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मशीन को ऑन करने में हुआ ब्लास्ट, जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, करीब 30 मिनट के बाद पाया गया काबू
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 4, 2024, 5:11 PM IST
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई. सीएमएस डॉ संगीता गुप्ता ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में चार पेशेंट थे. ट्रॉमा सेंटर में एक बंदी कक्ष बनाया गया है. वहीं पर हमारी सीटी स्कैन की मशीन स्थापित है. जैसे ही मशीन को ऑन किया गया तो एकदम से ब्लास्ट हो गया. जिससे आग लग गई. गनीमत यह रही मरीज को और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.