ETV Bharat / snippets

मंडला के शासकीय स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली, 5 छात्र और 2 टीचर हुए बेहोश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 10:16 AM IST

MANDLA STUDENTS TEACHERS INJURED IN LIGHTNING
आकाशीय बिजली से मंडला में 5 छात्र और 2 टीचर घायल (ETV Bharat)

मंडला: जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के पटनी पानी गांव में शासकीय स्कूल के पास आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र और 2 शिक्षक झुलस गए हैं. जिसके बाद तत्काल डायल 100 और 108 पर घटना की सूचना दी गई. सभी को घुघरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मौके पर सीओ, बीआरसी और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है. घायलों बच्चों में आराधना (10), दिनेश कुमार (11), दर्शन (11), तवीस (4), अशवंती (11) शिक्षक अर्जुन सिंह धुर्वे (55) और रमेश कुमार (35) का नाम शामिल है.

मंडला: जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के पटनी पानी गांव में शासकीय स्कूल के पास आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र और 2 शिक्षक झुलस गए हैं. जिसके बाद तत्काल डायल 100 और 108 पर घटना की सूचना दी गई. सभी को घुघरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मौके पर सीओ, बीआरसी और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है. घायलों बच्चों में आराधना (10), दिनेश कुमार (11), दर्शन (11), तवीस (4), अशवंती (11) शिक्षक अर्जुन सिंह धुर्वे (55) और रमेश कुमार (35) का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.