हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. जिसके लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की रैलियां तय हो गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 25 मई को शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि राहुल गांधी 26 मई को ऊना और नाहन में रैली करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी 27, 28, 29 और 30 मई को शिमला, सोलन और मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमाचल के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी थी. जिनके प्रचार का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
हिमाचल में खड़गे, राहुल और प्रियंका गांधी की रैली, 4 लोकसभा सीटों के लिए बहाएंगे पसीना
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 23, 2024, 5:57 PM IST
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. जिसके लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की रैलियां तय हो गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 25 मई को शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि राहुल गांधी 26 मई को ऊना और नाहन में रैली करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी 27, 28, 29 और 30 मई को शिमला, सोलन और मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमाचल के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी थी. जिनके प्रचार का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.