प्रयागराज: संगम नगरी में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई. बैठक में यूपी में वकीलों पर हो रहे हमले और उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद प्रदेश भर के वकील अपनी सुरक्षा और सम्मान को लेकर रणनीति तैयार की. इसके साथ ही बैठक में पास हुए प्रस्तावों को शासन प्रशासन के पास भेजा जाएगा. उनको लागू करवाने के लिए आरपार की लड़ाई का एलान भी किया गया है. मौलिक अधिकार संरक्षण अधिनियम को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ता एकजुट नजर आए.
अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले और फर्जी मुकदमे के खिलाफ एकजुट हुए वकील, मौलिक अधिकार संरक्षण अधिनियम को लागू करने की उठाई मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 22, 2024, 7:06 PM IST
प्रयागराज: संगम नगरी में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई. बैठक में यूपी में वकीलों पर हो रहे हमले और उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद प्रदेश भर के वकील अपनी सुरक्षा और सम्मान को लेकर रणनीति तैयार की. इसके साथ ही बैठक में पास हुए प्रस्तावों को शासन प्रशासन के पास भेजा जाएगा. उनको लागू करवाने के लिए आरपार की लड़ाई का एलान भी किया गया है. मौलिक अधिकार संरक्षण अधिनियम को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ता एकजुट नजर आए.