नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 32 लोकसेवकों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति अभी नहीं मिली है. सीबीआई ने गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि अनुमति अगले दो हफ्ते में मिल जाएगी. जिस पर स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को करने का आदेश दिया. सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने कहा कि इससे जुड़े तीन मामलों में अभियोजन चलाने की अनुमति मिल चुकी है. ऐसे में अनुमति का इंतजार करना ठीक रहेगा.
लैंड फॉर जॉब मामला: सीबीआई को अभी नहीं मिली लालू समेत 32 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति
Published : Sep 5, 2024, 7:43 PM IST
नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 32 लोकसेवकों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति अभी नहीं मिली है. सीबीआई ने गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि अनुमति अगले दो हफ्ते में मिल जाएगी. जिस पर स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को करने का आदेश दिया. सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने कहा कि इससे जुड़े तीन मामलों में अभियोजन चलाने की अनुमति मिल चुकी है. ऐसे में अनुमति का इंतजार करना ठीक रहेगा.