कानपुर: केस्को एमडी को मंगलवार रात चकेरी थाना क्षेत्र के एक मकान से 20 नए मीटर मिले. केस्को एमडी सैमुअल पाल ने जब इस मामले की पड़ताल कराई, तो सामने आया कि यह सारे वह मीटर हैं, जो आम लोगों के घर पर लगने के लिए स्टोर से इशू किए गए थे. हालांकि, यह मीटर चकेरी स्थित एक आम आदमी के घर पर कैसे पहुंचे, इसकी अब जांच शुरू कर दी गई है. केस्को एमडी सैमुअल पाल ने बताया कि इसमें विभागीय जो भी अफसर या कर्मी शामिल होगा, उसके खिलाफ बुधवार देर शाम तक वह एफआईआर करा देंगे.
एक घर से केस्को एमडी को मिले 20 नए मीटर, होगी FIR
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 17, 2024, 6:36 PM IST
|Updated : Jul 18, 2024, 12:31 PM IST
कानपुर: केस्को एमडी को मंगलवार रात चकेरी थाना क्षेत्र के एक मकान से 20 नए मीटर मिले. केस्को एमडी सैमुअल पाल ने जब इस मामले की पड़ताल कराई, तो सामने आया कि यह सारे वह मीटर हैं, जो आम लोगों के घर पर लगने के लिए स्टोर से इशू किए गए थे. हालांकि, यह मीटर चकेरी स्थित एक आम आदमी के घर पर कैसे पहुंचे, इसकी अब जांच शुरू कर दी गई है. केस्को एमडी सैमुअल पाल ने बताया कि इसमें विभागीय जो भी अफसर या कर्मी शामिल होगा, उसके खिलाफ बुधवार देर शाम तक वह एफआईआर करा देंगे.