कानपुर: महानगर की पहली मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) सड़क का शिलान्यास मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने किया. पहले चरण में पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया है. जिसमें बाबाकुटी चौराहा से सोटे वाले बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक 20.18 करोड़ रुपये की लागत से 2342 मीटर लंबी और बगिया क्राॅसिंग कल्याणपुर से केसा ऑफिस केशवपुरम तक 11.00 करोड़ रुपये की लागत से 1150 मीटर लंबी दोनों सड़कों का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के मौके पर दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह के साथ क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे.
कानपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनेंगी दो सड़कें, महापौर ने किया शिलान्यास
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2024, 5:25 PM IST
कानपुर: महानगर की पहली मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) सड़क का शिलान्यास मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने किया. पहले चरण में पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया है. जिसमें बाबाकुटी चौराहा से सोटे वाले बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक 20.18 करोड़ रुपये की लागत से 2342 मीटर लंबी और बगिया क्राॅसिंग कल्याणपुर से केसा ऑफिस केशवपुरम तक 11.00 करोड़ रुपये की लागत से 1150 मीटर लंबी दोनों सड़कों का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के मौके पर दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह के साथ क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे.