कानपुर : इटावा जिले की रहने वाली महिला सिपाही ने अपने पति और ससुरालीजनों पर जबरन गर्भपात व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का पति भी सिपाही है. शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि शादी में परिजनों ने 40 लाख रुपये और जेवर दिए थे. इसके बावजूद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला थाना प्रभारी कमल सुल्ताना ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
महिला सिपाही ने पति और ससुरालीजनों पर लगाया गर्भपात कराने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 7:07 PM IST
कानपुर : इटावा जिले की रहने वाली महिला सिपाही ने अपने पति और ससुरालीजनों पर जबरन गर्भपात व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का पति भी सिपाही है. शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि शादी में परिजनों ने 40 लाख रुपये और जेवर दिए थे. इसके बावजूद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला थाना प्रभारी कमल सुल्ताना ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.