लखनऊ: तमिलनाडु कैडर के IPS अभिषेक दीक्षित को उत्तर प्रदेश सरकार ने क्लीन चिट दे दी है. अभिषेक के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश गुरुवार को जारी किया गया है. दरअसल, साल 2020 में भ्रष्टाचार के मामले में प्रयागराज के तत्कालीन एसपी अभिषेक दीक्षित को 8 सितंबर को निलंबित किया गया था. उनकी जगह नीलभजा चौधरी लखनऊ कमिश्नरेट से प्रयागराज भेजी गई थी. इसके बाद गृह विभाग ने उनको तमिलनाडु भेजे जाने का निर्णय लिया था. भ्रष्टाचार के आरोपों से गृह विभाग ने उनको गुरुवार को बरी कर दिया.
IPS अभिषेक दीक्षित को मिली क्लीन चिट, भ्रष्टाचार के मामले किया गया था निलंबित
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 25, 2024, 11:00 PM IST
लखनऊ: तमिलनाडु कैडर के IPS अभिषेक दीक्षित को उत्तर प्रदेश सरकार ने क्लीन चिट दे दी है. अभिषेक के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश गुरुवार को जारी किया गया है. दरअसल, साल 2020 में भ्रष्टाचार के मामले में प्रयागराज के तत्कालीन एसपी अभिषेक दीक्षित को 8 सितंबर को निलंबित किया गया था. उनकी जगह नीलभजा चौधरी लखनऊ कमिश्नरेट से प्रयागराज भेजी गई थी. इसके बाद गृह विभाग ने उनको तमिलनाडु भेजे जाने का निर्णय लिया था. भ्रष्टाचार के आरोपों से गृह विभाग ने उनको गुरुवार को बरी कर दिया.