करनाल पुलिस की सीआईए टीम ने अवैध हथियारों के तस्कर को काबू किया है. आरोपी से पांच पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि हथियारों की तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही थी. आगामी जांच में तस्करी से जुड़े तार खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी पानीपत का रहने वाला है और अपने मामा के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करता है. पुलिस ने आरोपी मनोज को उसके मामा के घर दबिश देकर काबू किया है. जबकि उसका मामा मौके से फरार हो गया. दोनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
करनाल में अवैध हथियार का तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्तौल समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद
Published : Jul 11, 2024, 7:43 PM IST
करनाल पुलिस की सीआईए टीम ने अवैध हथियारों के तस्कर को काबू किया है. आरोपी से पांच पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि हथियारों की तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही थी. आगामी जांच में तस्करी से जुड़े तार खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी पानीपत का रहने वाला है और अपने मामा के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करता है. पुलिस ने आरोपी मनोज को उसके मामा के घर दबिश देकर काबू किया है. जबकि उसका मामा मौके से फरार हो गया. दोनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.