वाराणसी: IIT-BHU के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. ओब्बट्टू साईं लक्ष्मी भावना को वर्ष 2024 के लिए इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (INAE) यंग एसोसिएट के रूप में चुना गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य, शोध करने के लिए दिया गया है. बता दें कि INAE यंग एसोसिएट का चयन हर वर्ष अधिकतम 15 युवा इंजीनियरों द्वारा उनके विभिन्न शाखाओं में किए गए उत्कृष्ट योगदानों के लिए किया जाता है. डॉ. ओब्बट्टू साईं लक्ष्मी ने कहा कि इस चयन से बेहद खुश हूं.
IIT-BHU की असिस्टेंट प्रोफेसर का INAE यंग एसोसिएट 2024 के रूप में हुआ सिलेक्शन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 4:38 PM IST
वाराणसी: IIT-BHU के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. ओब्बट्टू साईं लक्ष्मी भावना को वर्ष 2024 के लिए इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (INAE) यंग एसोसिएट के रूप में चुना गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य, शोध करने के लिए दिया गया है. बता दें कि INAE यंग एसोसिएट का चयन हर वर्ष अधिकतम 15 युवा इंजीनियरों द्वारा उनके विभिन्न शाखाओं में किए गए उत्कृष्ट योगदानों के लिए किया जाता है. डॉ. ओब्बट्टू साईं लक्ष्मी ने कहा कि इस चयन से बेहद खुश हूं.