गोरखपुर: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा स्थापित गोरखपुर का खाद कारखाना, गोरखपुर के विकास में भी योगदान दे रहा है. यह सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. संगठन ने अपनी स्थापना के महज तीन साल के भीतर इस सीईआर फंड से 70 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय सुविधाओं के ढांचागत विकास पर खर्च किया है. एचयूआरएल गोरखपुर इकाई के परियोजना प्रमुख दिप्तेन रॉय का कहना है कि एचयूआरएल का खाद का कारखाना यूरिया के लिए किसानों की दिक्कत को कम करने में मील का पत्थर साबित हुआ है.
गोरखपुर के विकास में HURL दे रहा बड़ा योगदान, अब तक 70 करोड़ खर्च किए
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 19, 2024, 9:57 PM IST
|Updated : Jul 19, 2024, 10:17 PM IST
गोरखपुर: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा स्थापित गोरखपुर का खाद कारखाना, गोरखपुर के विकास में भी योगदान दे रहा है. यह सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. संगठन ने अपनी स्थापना के महज तीन साल के भीतर इस सीईआर फंड से 70 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय सुविधाओं के ढांचागत विकास पर खर्च किया है. एचयूआरएल गोरखपुर इकाई के परियोजना प्रमुख दिप्तेन रॉय का कहना है कि एचयूआरएल का खाद का कारखाना यूरिया के लिए किसानों की दिक्कत को कम करने में मील का पत्थर साबित हुआ है.