डीग. डीग-नगर रोड पर निकटवर्ती गांव पान्हौरी में गुरुवार देर शाम हाई टेंशन लाइन से ट्रांसफार्मर के बाद घरों में दौड़े करंट की चपेट में आकर दो महिलाओं सहित 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक व्यक्ति को भरतपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में मछला (27), बत्ती (58) और जोगेंद्र पुत्र तुलसी हैं. जोगेंद्र को भरतपुर रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है.
डीग में ट्रांसफार्मर से घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, दो महिलाओं समेत 3 लोग झुलसे
Published : Jun 28, 2024, 8:33 AM IST
डीग. डीग-नगर रोड पर निकटवर्ती गांव पान्हौरी में गुरुवार देर शाम हाई टेंशन लाइन से ट्रांसफार्मर के बाद घरों में दौड़े करंट की चपेट में आकर दो महिलाओं सहित 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक व्यक्ति को भरतपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में मछला (27), बत्ती (58) और जोगेंद्र पुत्र तुलसी हैं. जोगेंद्र को भरतपुर रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है.