जयपुर. जिले के रेनवाल के रणजीतपुरा स्कूल के पास में गुरुवार देर शाम 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 9 भेड़ों की मौत हो गई. गनीमत रही कि भेड़ों से मात्र 10 फीट दूर पशुपालक ऊंट गाड़ी पर बैठा था. इसलिए करंट की चपेट में आने से बच गया. गड़रिया सुगनाराम ने बताया कि हल्की बारिश हो रही थी. सड़क किनारे "मैं भेड़ों को चराते हुए उन्हे आगे बढ़ा रहा था. अचानक धमाके के साथ तार टूट कर भेड़ों पर गिरा. अगर मैं ऊंटगाड़ी पर नहीं होता तो शायद करंट की चपेट में आ जाता."
हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, 9 भेड़ों की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक
Published : Jun 27, 2024, 10:00 PM IST
जयपुर. जिले के रेनवाल के रणजीतपुरा स्कूल के पास में गुरुवार देर शाम 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 9 भेड़ों की मौत हो गई. गनीमत रही कि भेड़ों से मात्र 10 फीट दूर पशुपालक ऊंट गाड़ी पर बैठा था. इसलिए करंट की चपेट में आने से बच गया. गड़रिया सुगनाराम ने बताया कि हल्की बारिश हो रही थी. सड़क किनारे "मैं भेड़ों को चराते हुए उन्हे आगे बढ़ा रहा था. अचानक धमाके के साथ तार टूट कर भेड़ों पर गिरा. अगर मैं ऊंटगाड़ी पर नहीं होता तो शायद करंट की चपेट में आ जाता."