प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने उनसे निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने बीते लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे डॉ. नवल किशोर शाक्य की याचिका पर अधिवक्ता नरेंद्र कुमार पांडेय को सुनाया है. महानिबंधक की रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव याचिका जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों का पालन करते हुए दाखिल की गई. याचिका में भाजपा सांसद के निर्वाचन को अवैध करार देते हुए रद्द करने की मांग की गई है.
फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत के निर्वाचन को सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने दी चुनौती
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 28, 2024, 10:58 PM IST
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने उनसे निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने बीते लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे डॉ. नवल किशोर शाक्य की याचिका पर अधिवक्ता नरेंद्र कुमार पांडेय को सुनाया है. महानिबंधक की रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव याचिका जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों का पालन करते हुए दाखिल की गई. याचिका में भाजपा सांसद के निर्वाचन को अवैध करार देते हुए रद्द करने की मांग की गई है.