कानपुर: शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल खेम चंद्र का शव नाले में पड़ा मिला. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने नाले में शव पड़ा देखा, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खेम चंद्र मूल रूप से झांसी के रहने वाले थे. कानपुर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल आर्म्ड फोर्स (एचसीएपी) के पद पर तैनात थे. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल शराब पीने के बाद नाली में गिर गया था और उसकी मौत हो गयी.
नाले में मिली हेड कांस्टेबल खेम चंद्र की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 14, 2024, 10:50 PM IST
कानपुर: शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल खेम चंद्र का शव नाले में पड़ा मिला. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने नाले में शव पड़ा देखा, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खेम चंद्र मूल रूप से झांसी के रहने वाले थे. कानपुर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल आर्म्ड फोर्स (एचसीएपी) के पद पर तैनात थे. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल शराब पीने के बाद नाली में गिर गया था और उसकी मौत हो गयी.