कानपुर: 5 जुलाई को नौबस्ता बाईपास पर स्टैंड संचालक हरिकरन सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय को हटा दिया. इसके साथ ही बसंत विहार चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह व बीट प्रभारी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह और बीपीओ हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया. आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. विभागीय जांच एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने की थी. झगड़े की शिकायत पर नौबस्ता पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी और इसके बाद हत्या कर दी गयी.
कानपुर में हरिकरन सिंह हत्याकांड: केस में लापरवाही; नौबस्ता इंस्पेक्टर हटाए गए, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 9, 2024, 5:31 PM IST
कानपुर: 5 जुलाई को नौबस्ता बाईपास पर स्टैंड संचालक हरिकरन सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय को हटा दिया. इसके साथ ही बसंत विहार चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह व बीट प्रभारी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह और बीपीओ हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया. आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. विभागीय जांच एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने की थी. झगड़े की शिकायत पर नौबस्ता पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी और इसके बाद हत्या कर दी गयी.