हापुड़: जिला पुलिस ने शुक्रवार को व्यापारी की खड़ी हुई गाड़ी से लाखों रुपये की नगदी चोरी करने के मामले में खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से 9,16000 की नगदी, चार मोबाइल और एक मोटरसाइकिल सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लाखों की रेकी करने के बाद चोरी की थी. मामला जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का है. वहीं, पकड़े गए शातिर चोर की पहचान आलोक, अमन और अभिषेक के रूप में हुई है.
हापुड़ में महंगी गाड़ी और मोबाइल के शौक पूरा करने को बने चोर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 28, 2024, 8:09 PM IST
हापुड़: जिला पुलिस ने शुक्रवार को व्यापारी की खड़ी हुई गाड़ी से लाखों रुपये की नगदी चोरी करने के मामले में खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से 9,16000 की नगदी, चार मोबाइल और एक मोटरसाइकिल सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लाखों की रेकी करने के बाद चोरी की थी. मामला जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का है. वहीं, पकड़े गए शातिर चोर की पहचान आलोक, अमन और अभिषेक के रूप में हुई है.