शाहजहांपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची. उन्होंने हनुमान धाम में बजरंगबली के दर्शन किए. इसके बाद वह विनोबा सेवा आश्रम में नंदिनी लोकमित्र और विनोबा प्रभाह सम्मेलन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यूपी में हार की वजह वह नेता थे जिनके परिवार के लोगों को टिकट नहीं मिला. उन्होंने चुनाव में भीतर घात की. दूसरा कारण कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी रही. यहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और समाज के अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले नौ लोगों को सम्मानित किया. उन्होंने एक लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- बीजेपी की हार की वजह भितरघात और कार्यकर्ताओं की नाराजगी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 12, 2024, 4:56 PM IST
शाहजहांपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची. उन्होंने हनुमान धाम में बजरंगबली के दर्शन किए. इसके बाद वह विनोबा सेवा आश्रम में नंदिनी लोकमित्र और विनोबा प्रभाह सम्मेलन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यूपी में हार की वजह वह नेता थे जिनके परिवार के लोगों को टिकट नहीं मिला. उन्होंने चुनाव में भीतर घात की. दूसरा कारण कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी रही. यहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और समाज के अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले नौ लोगों को सम्मानित किया. उन्होंने एक लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया.