बोकारो: देशभर में 17 जून को बकरीद मनाया जाएगा. इसको लेकर बकरी बाजारों में रौनक बढ़ गई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बकरी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. बोकारो के बकरी बाजार में कई नस्ल के बकरे हैं, जहां लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. विक्रेता असलम ने बताया कि 5 हजार से 55 हजार तक के बकरे उपलब्ध हैं. पिछले साल की तुलना में बकरी की कीमत में बढ़ोतरी जरूर हुई, परंतु पर्व के आगे महंगाई आड़े नहीं आएगी. बकरीद में कुर्बानी करना फर्ज है. ऐसे में ग्राहक महंगा-सस्ता की चिंता नहीं करते हैं.
बकरीद को लेकर बकरी बाजार में रौनक, 5 हजार से 55 हजार तक के बकरे उपलब्ध
Published : Jun 16, 2024, 10:02 PM IST
बोकारो: देशभर में 17 जून को बकरीद मनाया जाएगा. इसको लेकर बकरी बाजारों में रौनक बढ़ गई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बकरी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. बोकारो के बकरी बाजार में कई नस्ल के बकरे हैं, जहां लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. विक्रेता असलम ने बताया कि 5 हजार से 55 हजार तक के बकरे उपलब्ध हैं. पिछले साल की तुलना में बकरी की कीमत में बढ़ोतरी जरूर हुई, परंतु पर्व के आगे महंगाई आड़े नहीं आएगी. बकरीद में कुर्बानी करना फर्ज है. ऐसे में ग्राहक महंगा-सस्ता की चिंता नहीं करते हैं.