बुलंदशहर: जिले के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर ठग का भंडाफोड़ किया है. 15- 15 हजार के इनामी सहित 10 आरोपियों को जिले के मलागढ़ के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कीमती सामान बरामद की गई है. 30 जून को मोतीराम पुत्र गंगा शरण निवासी लाडपुर थाना बीबीनगर ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी कि उसके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्लोन चेक के माध्यम से 15 लाख 39 हजार 500 रुपये तथा यूपीआई के माध्यम से 1 लाख 8 हजार 773 रुपये की ठगी की गई थी.
बुलंदशहर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 6:18 PM IST
बुलंदशहर: जिले के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर ठग का भंडाफोड़ किया है. 15- 15 हजार के इनामी सहित 10 आरोपियों को जिले के मलागढ़ के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कीमती सामान बरामद की गई है. 30 जून को मोतीराम पुत्र गंगा शरण निवासी लाडपुर थाना बीबीनगर ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी कि उसके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्लोन चेक के माध्यम से 15 लाख 39 हजार 500 रुपये तथा यूपीआई के माध्यम से 1 लाख 8 हजार 773 रुपये की ठगी की गई थी.