खूंटी: कर्रा पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रौशनदीप मुंडा, मुन्ना तोपनो, श्याम बाखला,पप्पू बाखला और दीपक बाखला के रूप में की गई है. इनके पास से दो बाइक, एक स्कूटी, लूट के 17500 रुपये नगद, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल बरामद हुए. तोरपा डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने बताया कि 24 जुलाई को कर्रा थाना क्षेत्र के बरटोली गांव के समीप तीन बाइक सवारों ने व्यपारी सुधीर हेरेंज और बुधवा हेरेंज से एक लाख रुपये लूट लिए थे. गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर छापेमारी जारी है. जल्द ही अन्य लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
कारोबारी से दिनदहाड़े हुए एक लाख रुपये लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार
Published : Jul 27, 2024, 8:33 PM IST
खूंटी: कर्रा पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रौशनदीप मुंडा, मुन्ना तोपनो, श्याम बाखला,पप्पू बाखला और दीपक बाखला के रूप में की गई है. इनके पास से दो बाइक, एक स्कूटी, लूट के 17500 रुपये नगद, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल बरामद हुए. तोरपा डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने बताया कि 24 जुलाई को कर्रा थाना क्षेत्र के बरटोली गांव के समीप तीन बाइक सवारों ने व्यपारी सुधीर हेरेंज और बुधवा हेरेंज से एक लाख रुपये लूट लिए थे. गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर छापेमारी जारी है. जल्द ही अन्य लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा.