चंदौली: पुलिस लाइन स्थित डायल 112 कार्यालय में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने पति अशोक यादव पर दस लाख रुपये और चार पहिया दहेज में मांगने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. अशोक यादव पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हैं. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार और महिला ने आठ माह पहले कोर्ट मैरिज किया था. कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महिला पुलिसकर्मी ने पति कांस्टेबल पर दर्ज कराया मुकदमा, दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 30, 2024, 8:49 PM IST
चंदौली: पुलिस लाइन स्थित डायल 112 कार्यालय में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने पति अशोक यादव पर दस लाख रुपये और चार पहिया दहेज में मांगने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. अशोक यादव पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हैं. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार और महिला ने आठ माह पहले कोर्ट मैरिज किया था. कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.