लखनऊः निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर अनुदेशकों का 4 दिनों से धरना लगातार जारी है. इसी बीच सीतापुर की अनुदेशक प्राची मिश्रा अचानक बेहोश हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने साथी अनुदेशकों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं, अनुदेशकों के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि वह लगातार चार दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं. धरना का मुख्य मकसद कार्यवृति आदेश की प्रतीक्षा करना है, जब तक यह आदेश नहीं आ जाता, तब तक अनुदेशक धरने पर बैठे रहेंगे.
बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में धरने पर बैठी महिला अनुदेशक हुई बेहोश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 9, 2024, 7:51 PM IST
लखनऊः निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर अनुदेशकों का 4 दिनों से धरना लगातार जारी है. इसी बीच सीतापुर की अनुदेशक प्राची मिश्रा अचानक बेहोश हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने साथी अनुदेशकों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं, अनुदेशकों के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि वह लगातार चार दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं. धरना का मुख्य मकसद कार्यवृति आदेश की प्रतीक्षा करना है, जब तक यह आदेश नहीं आ जाता, तब तक अनुदेशक धरने पर बैठे रहेंगे.