फतेहपुर: जनपद में एक घर में शनिवार को पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, भतीजे की हालत नाजुक है. जानकारी के अनुसार, चांदबाबू का असोथर थाने के सातों धरमपुर में आतिशबाजी का कारखाना है, जिसमें वह परिवार सहित पटाखा बनाने का काम करता था. दीपावली के मद्देनजर भारी मात्रा में बारूद इकट्ठा थी. शुक्रवार देर शाम पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें 50 वर्षीय चांदबाबू उसका 14 वर्षीय बेटा आसियान, 16 वर्षीय भतीजा फैज गम्भीर घायल हो गया. इसके बाद निजी अस्पताल में आसियान और चांदबाबू ने दम तोड़ दिया.
फतेहपुर में घर में बनाये जा रहे थे पटाखे, विस्फोट में पिता-पुत्र की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 5:15 PM IST
फतेहपुर: जनपद में एक घर में शनिवार को पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, भतीजे की हालत नाजुक है. जानकारी के अनुसार, चांदबाबू का असोथर थाने के सातों धरमपुर में आतिशबाजी का कारखाना है, जिसमें वह परिवार सहित पटाखा बनाने का काम करता था. दीपावली के मद्देनजर भारी मात्रा में बारूद इकट्ठा थी. शुक्रवार देर शाम पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें 50 वर्षीय चांदबाबू उसका 14 वर्षीय बेटा आसियान, 16 वर्षीय भतीजा फैज गम्भीर घायल हो गया. इसके बाद निजी अस्पताल में आसियान और चांदबाबू ने दम तोड़ दिया.