ETV Bharat / snippets

धमतरी में किसान से धोखाधड़ी, जमीन बिक्री राशि नहीं मिलने पर शुरु किया आमरण अनशन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:28 PM IST

FARMER WAS CHEATED IN DHAMTARI
धमतरी में किसान से धोखाधड़ी (ETV Bharat)

धमतरी : जिले के भखारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचना में किसान की जमीन बिक्री होने के बाद खरीददार ने राशि नहीं दी. किसान बुधारू सतनामी ने अपने कीमती जमीन का रायपुर निवासी व्यक्ति के साथ 2 करोड़ 75 लाख में सौदा तय किया. रजिस्ट्री के बाद करीब 6 लाख मिला और शेष राशि 2 करोड़ 68 लाख 25 हजार को दो दिनों में देने की बात कही, जो अब तक नहीं मिला है. एफआईआर के लिए आवेदन दिया, लेकिन एक माह बाद भी भटक रहे हैं. कार्रवाई न होता देख गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया है.

धमतरी : जिले के भखारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचना में किसान की जमीन बिक्री होने के बाद खरीददार ने राशि नहीं दी. किसान बुधारू सतनामी ने अपने कीमती जमीन का रायपुर निवासी व्यक्ति के साथ 2 करोड़ 75 लाख में सौदा तय किया. रजिस्ट्री के बाद करीब 6 लाख मिला और शेष राशि 2 करोड़ 68 लाख 25 हजार को दो दिनों में देने की बात कही, जो अब तक नहीं मिला है. एफआईआर के लिए आवेदन दिया, लेकिन एक माह बाद भी भटक रहे हैं. कार्रवाई न होता देख गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.